big breakingबलिया
मिस्टर बलिया 2024 कंपटीशन में शामिल हुए कई बॉडी बिल्डर
बेल्थरारोड के मैरिज हॉल में हुआ आयोजन
मिस्टर बलिया 2024 कंपटीशन में शामिल हुए कई बॉडी बिल्डर
बेल्थरारोड के मैरिज हॉल में हुआ आयोजन
ओपन बॉडी बिल्डर फिटनेस फेडरेशन ने कराया

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर स्थित लगन मैरिज हॉल में शनिवार की रात ओपन बॉडी बिल्डर फिटनेस फेडरेशन के तत्वाधान में मिस्टर बलिया 2024 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें जनपद भर से दर्जनों बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया अपना जलवा बिखेरा। मंच पर सभी बॉडी बिल्डर ने अपना-अपना प्रदर्शन किया। निर्णायकों द्वारा सभी राउंड के विजयी प्रतिभागियों के साथ फाइनल प्रतियोगिता कराया गया, जो देर रात तक चला। इस मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव, अधिवक्ता जावेद अनवर, शराफत भाई, सोनू यादव, जमील अंसारी, ताबिश अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।





