अभिभावकों की काउंसलिंग के लिए दिल्ली से पहुंचे गौरव दीबांग
सेंट जेवियर्स स्कूल पर अभिभावकों की हुई काउंसलिंग
छात्रों की सफलता में परिजनों की सक्रिय भागीदारी भी आवश्यक
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल पर छात्रों की सफलता में अभिभावकों की भूमिका को लेकर काउंसलिंग सेमिनार लगाया गया। जहां दिल्ली से पहुंचे सीनियर कंसलटेंट गौरव दीबांग ने अभिभावकों को उनकी भूमिका की जानकारी दी। दीबांग ने बताया कि पूर्वांचल के जिलों में शिक्षा का स्तर बेहतर करने और छात्रों को सफल बनाने के लिए अभिभावकों को भी विशेष तैयारी की जरूरत है। कहा कि क्लास 10 से 12 तक की पढ़ाई के दौरान छात्रों को सही दिशा दिखाने में परिजनों की भूमिका अहम है, इसलिए उन्हें भी अपना नजरिया साफ रखना होगा और छात्र के लक्षण प्राप्ति तक सफलता में उन्हें साथ खड़ा रहना चाहिए। इस दौरान अभिभावकों ने भी अपने सवाल रखे, जिनका दीबांग जी ने जिज्ञासा शांत किया। प्रिंसिपल डॉ जेआर मिश्र ने कहा कि छात्रों की सफलता सिर्फ अच्छा मार्क्स नहीं होता। छात्रों के रुचि के अनुसार मुकाम पाना और सफल इंसान बनना सबसे बड़ी सफलता होगी। इस दौरान उप प्रधानाचार्या श्रीमती शीला मिश्रा, जे.पी भारती, पी के सिंह, पी के पांडेय, जे के गोयल, आदित्य राज, मंजीत जी, शिव कुमार, मनीष, सुधीर सिंह, किरण शुक्ला, बाल मुकुंद पाठक, संदीप त्रिपाठी , रमेश यादव, अरविंद गुप्ता, आश्रिता त्रिपाठी, शाजिना सुुल्ताना, पुष्प यादव, लकी गुप्ता, प्रियंका तिवारी , एमए खान समेत अनेक लोग मौजूद रहे।