योगीराज की दबंग पुलिस: तहसील गेट पर इंस्पेक्टर ने वकीलों से पुतला छीना
यूपी सरकार का पुतला फूंक रहे अधिवक्ताओं से पुलिस की खींचतान

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील गेट पर अपनी मांगों के समर्थन में अधिवक्ताओं द्वारा मंगलवार को यूपी सरकार का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया। इस दौरान उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्रा और पुतला फूंकने पहुंचे अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष सरफराज अहमद एवं वकीलों के बीच जमकर खींचतान भी हुआ। पुलिस ने अधिवक्ताओं के हाथ से पुतला जलने से पहले ही छीन लिया। जिससे अधिवक्ताओं ने पुलिसिया रवैया के खिलाफ नाराजगी जताई और अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। लेकिन थोड़ी ही देर बाद पूर्व अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव और राणा प्रताप सिंह के साथ दर्जनों वकीलों के दूसरे गुट ने पुलिस को चकमा देकर पिछले गेट से बाहर निकल एक और पुतला लाकर फूंक दिया और जमकर नारेबाजी की। पुतला लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष सरफराज अहमद, मंत्री महेंद्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव, रानाप्रताप सिंह, अमरजीत सिंह, गंगेश मिश्र, अमानुल हक, राशिद कमाल पाशा, दिलरोज अहमद, अनिल पाठक, मुनेश वर्मा, दिलीप जायसवाल, अनवर सादात, परवेज कमाल पाशा, सविता पटेल, अनिल यादव, राजेश यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।