अस्पताल पर एक्शन में एसडीएम, ड्यूटी से गायब स्वास्थ्यकर्मी तीन का कटेगा वेतन
सीएचसी सीयर अस्पताल का एसडीएम ने किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

बलियाः जनपद बलिया के सीयर सीएचसी अस्पताल का मंगलवार को एसडीएम दीपशिखा सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम पूरे एक्शन मोड में रही। जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने अस्पताल में ड्यूटी से गायब रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की जमकर खबर ली। एसडीएम ने उपस्थिति पंजिका में लिपिक सुधीर कुमार श्रीवास्तव और वार्ड आया साफिया खातून समेत तीन स्वास्थ्यकर्मियों को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाया। जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम ने निर्देश दिए। एसडीएम ने अधीक्षक डॉ राकेश सिंह को तीनों स्वास्थ्यकर्मी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही फील्ड में ड्यूटी के नाम पर मनमानी करने वाले आरबीएसके टीम का भी लोकेशन और ड्यूटी चार्ट की समीक्षा की। साथ ही अधीक्षक डॉ राकेश सिंह के साथ एसडीएम ने अस्पताल के ओपीडी, इनडोर स्टॉक रजिस्टर समेत सभी कक्ष का जायजा लिया और मरीजों को मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के निर्देश दिए।