बलिया में कपिला पशु आहार के नीचे छिपा बिहार जा रहा 13 लाख का शराब बरामद
पुलिस ने रसड़ा में पकड़ा शराब तस्करी का नया खेल, वाहन जब्त

बलिया में कपिला पशु आहार के नीचे छिपा बिहार जा रहा 13 लाख का शराब बरामद
पुलिस ने रसड़ा में पकड़ा शराब तस्करी का नया खेल, वाहन जब्त
कपिला पशु आहार के नीचे छिपा कर बिहार ले जा रहे थे तस्कर
अलग अलग ब्रांड के मिले करीब 13 लाख के अवैध शराब
बलिया: जनपद बलिया के रसड़ा पुलिस ने पकवाइनार मार्ग पर करीब 13 लाख के शराब लदे वाहन को पकड़ लिया। हालांकि तस्कर निकल भाग जाने में सफल हो गए। लेकिन पुलिस ने एक संदिग्ध टाटा 407 वाहन को जब्त कर लिया। जिस पर कपिला पशु आहार के नीचे छिपाकर करीब 13 लाख 70 हजार 880 रुपया का शराब लेकर तस्कर बिहार की तरफ जा रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर में पत्रकारों को दी। पुलिस ने वाहन पर लदे 25 केजी के 16 बोरा और 50 केजी के 6 बोरा कपिला पशु आहार पाया। जिसके नीचे तस्करों द्वारा छिपाएं गए 92 पेटी 8 पीएम और 146 पेटी आफिसर च्वाइस अवैध शराब को पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 13 लाख 70 हजार 880 रुपया बताया जा रहा है। छापामारी में रसड़ा इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में एसआई चंद्रभूषण पांडेय, सिपाही त्रिवेंद्र, रंजीत कुमार, अजीत सिंह व कृष्ण कुमार शामिल थे।