मैन पावर बिन जैसे तैसे इस ब्लाक पर खर्च हो रहा वार्षिक 13 करोड़ का बजट
सीयर ब्लाक में अधिकांश कुर्सी खाली, जैसे तैसे खींचा जा रहा काम

मैन पावर बिन जैसे तैसे इस ब्लाक पर खर्च हो रहा वार्षिक 13 करोड़ का बजट
एडीओ पंचायत से लेकर एकाउंटेंट तक के पद है रिक्त
सीयर ब्लाक में अधिकांश कुर्सी खाली, जैसे तैसे खींचा जा रहा काम
मनरेगा के करोड़ों का एकांउट देख रहे रोजगार सेवक
बलियाः हर वर्ष करीब 13 करोड़ से विकास कार्य को मूर्त रुप देने वाला जनपद बलिया का सीयर ब्लाक खुद ही मैन पावर में काफी कमजोर है। यहां के कई महत्वपूर्ण पद रिक्त चल रहे है। जिससे विकास कार्य का क्रियान्वयन और रिकार्ड अपडेट करना अक्सर प्रभावित होता रहा है। 94 ग्रामपंचायत वाले सीयर ब्लाक पर एडीओ पंचायत से लेकर एकाउंटेंट तक के पद रिक्त है। राजेगार सेवक के 29 पद और पत्रवाहक के दो पद भी रिक्त है। अधिकांश पदों को प्रभारी से काम चलाया जा रहा है। यहां के अधिकांश महत्वपूर्ण पद रिक्त है। जिससे विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। एडीओ पंचायत, एडीओ आईएसबी, एडीओ कापरेटिव, मनरेगा एकाउंटेंट, वरिष्ठ लेखाकार का पद रिक्त है। जबकि उक्त सभी पद काफी महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाला है। जिसके कारण जैसे तैसे कार्य को खींचा जा रहा है। मनरेगा एकाउंटेंट न होने से यह कार्य क्षेत्रीय रोजगार सेवक द्वारा कराया जा रहा है। जो काफी धीमी गति से हो पाता है। मनरेगा में करोड़ो का कार्य स्थानीय रोजगार सेवक द्वारा किया जा रहा है। रोजगार सेवक की भी यहां 94 के सापेक्ष महज 61 ही तैनाती है। यहां के 94 ग्रामपंचायत को 20 क्लस्टर में बांटा गया है। इसके लिए यहां 20 के सापेक्ष सचिव का पद महज 18 है। इनमें से प्रमोशन का लाभ पाने के कारण जल्द ही एक की संख्या और कम होने वाली है। वहीं इन्हीं सचिवों में से एडीओ पंचायत और एडीओ आईएसबी का कार्य भी लिया जा रहा है। जबकि एडीओ कापरेटिव का पद यहां पूरी तरह से रिक्त है, जिसका वर्तमान में नगरा एडीओ कापरेटिव शशांक सिंह के पास अतिरिक्त प्रभार है। जबकि सीयर ब्लाक के के 94 ग्रामपंचायतों में राज्य वित्त से हर वर्ष करीब 65 लाख, केंद्रीय वित्त से करीब 4 करोड़ 70 लाख, मनरेगा में कच्चा पक्का का करीब 7 करोड़ और क्षेत्र पंचायत से लगभग डेढ़ करोड़ की कार्ययोजना का कार्य पूरा होता है।
—
ग्रामपंचायत की संख्या 94
विभिन्न पद का नाम, पद की संख्या, तैनाती और रिक्त पद की संख्या
लेखाकार – 2, तैनाती – 1, रिक्त – 1
एडीओ पंचायत -1, तैनाती – 0, रिक्त – 1
एडीओ आईएसबी -1, तैनाती – 0, रिक्त – 1
एडीओ कापरेटिव -1, तैनाती – 0, रिक्त – 1
मनरेगा लेखा सहायक -1, तैनाती – 0, रिक्त – 1
पत्रवाहक -2, तैनाती – 0, रिक्त – 2
रोजगार सेवक -94, तैनाती – 61, रिक्त – 29
सचिव- 20, तैनाती – 18, रिक्त – 2