अब लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के पीछे पड़ी चमगादड़ गैंग
विधानसभा और नपं चुनाव में कई प्रत्याशियों का चूस चुके है नेतागिरी
चमगादड़ गैंग के बदनाम चेहरों से कन्नी काटते है दिग्गज नेता
बलिया: प्रदेश में हुए विधानसभा और नगर पंचायत के चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के पीछे पड़ी है चमगादड़ गैंग। जी हां, बलिया जनपद के विशेषकर सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों विशेष चमगादड़ गैंग की चर्चा जोरों पर है। हालांकि इस गैंग के कुछ बदनाम चेहरों से बड़े दिग्गज नेता कन्नी काटते नजर आते है लेकिन चमगादड़ गैंग के स्वयंभू नेता जबरन नेताओ के साथ चिपके नजर आ जाते है। इस गैंग के जोंक सपा, बसपा और खासकर भाजपा हर दल में पैठ बना चुके है और चुनाव नजदीक आते ही व्यक्तिगत संबंध बता कर प्रत्याशी का विश्वास जीत लेते है और फिर उनका ऐसा शोषण करते है मानो उनका खून निचोड़ लेंगे। प्रदेश में हुए विधानसभा और नगर पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशी इनका शिकार भी हुए। हालांकि अभी तक का रिकॉर्ड है कि यह चमगादड़ गैंग जिनके साथ चुनाव प्रचार में लगा, उनके चुनाव का बेड़ा गर्क होता रहा है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में कुछ बड़े नेता इनसे दूरी बनाने की कोशिश में हैं, जबकि जबरन घुसपैठ का इनका खेल जारी है।