big breakingअन्यउत्तरप्रदेशबलियाबिजनेसशिक्षा

77 ग्राम पंचायत में होगी पंचायत सहायक की भर्ती 

11 अगस्त तक जमा होगा आवेदन, जनपद में 77 पद है रिक्त

R News Manch

 

77 ग्राम पंचायत में होगी पंचायत सहायक की भर्ती 

सीयर ब्लॉक के 6 ग्राम पंचायत के लिए पंचायत सहायक का होगा चयन

11 अगस्त तक जमा होगा आवेदन, जनपद में 77 पद है रिक्त

बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक समेत पूरे जनपद के सभी ब्लॉक में पंचायत सहायक, अकाउंटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर के कुल 77 पद रिक्त है। जिसका चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीयर ब्लॉक के भी 6 ग्राम पंचायत में चयन होगा। इसके लिए 11 अगस्त तक आवेदन पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी और संबंधित ब्लॉक पर बीडीओ के समक्ष आवेदन जमा होंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इसकी जानकारी दी गई। सीयर ब्लॉक के खैरा खास ग्राम पंचायत के पंचायत सहायक के निधन होने से यह का पद रिक्त है । जबकि अन्य गांव में पंचायत सहायको ने किसी कारण से इस्तीफा दे दिया है। जिसके कारण सीयर ब्लॉक के खैरा खास, सिसैंड कला, चौकियां, सिधौली एवं जज़ौली ग्राम पंचायत के लिए इस पद पर चयन किया जाना है।

पूरी सूची देखे…


R News Manch

Related Articles