ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सेंट जेवियर्स को सर्वाधिक 40 गोल्ड, एनसीपीए 12 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर
आर्म रेसलिंग में नीरज साहनी हुए चैंपियन
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सेंट जेवियर्स को सर्वाधिक 40 गोल्ड, एनसीपीए 12 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर
आरबी चिल्ड्रन वैली स्कूल का भी बेहतर प्रदर्शन, मिले 8 गोल्ड
फर्स्ट ओपन इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शामिल हुए कई स्कूल के सैकड़ों छात्र
आर्म रेसलिंग में नीरज साहनी हुए चैंपियन
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल परिसर में कराए गए फर्स्ट ओपन इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में क्षेत्र के कई नामचीन स्कूल शामिल हुआ और सैकड़ों छात्र खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। देर शाम तक हुए कई राउंड के मुकाबले में 40 गोल्ड पाकर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सेंट जेवियर्स स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। जिन्हें 40 गोल्ड, 14 सिल्वर एवं 4 ब्रॉन्ज मिला।
वहीं मेजबान न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी 12 मेडल पाकर दूसरे स्थान पर रहा। जिन्हें कुल 12 गोल्ड, 11 सिल्वर एवं 4 ब्रॉन्ज मिला।
तीसरे स्थान पर आरबी चिल्ड्रन वैली स्कूल रहा। जिसे कुल 8 गोल्ड, 6 सिल्वर एवं 12 ब्रॉन्ज मिला। इसके अलावा लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल समेत अन्य स्कूल स्कूल के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।
जबकि आर्म रेसलिंग में 50 किलोग्राम तक के वजन में अरुण ने गोल्ड और आशीष ने सिल्वर मेडल पाया। जबकि 51 किलोग्राम से 70 किलोग्राम तक के चार ग्रुप में नीरज साहनी ने लगातार 4 गोल्ड पाकर ओवर ऑल चैंपियन घोषित हुए। जबकि चंद्रिका राजभर ने 2 सिल्वर, प्रशांत एवं अब्दुल मालिक को एक एक सिल्वर मिला।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार अंकुर यादव एवं प्रबंधक सतीश दुबे ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी तथा आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा मौजूद रहें। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका मोनिका दुबे, उदित राज गुप्ता, मंजीत सर, अर्शिल, गौरव मिश्रा, सुजीत गुप्ता समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन आनन्द श्रीवास्तव ने किया।