20 दिन बाद खत्म हुआ तहसीलदार-अधिवक्ता के बीच चल रहा रार
बेल्थरारोड तहसीलदार ने जताया खेद, कोर्ट बहिष्कार का निर्णय हुआ स्थगित

बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसीलदार न्यायालय में जिरह के दौरान ही तहसीलदार ओपी पांडेय द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण लाल श्रीवास्तव के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं का जारी आंदोलन बुधवार को स्थगित हो गया। नाराज अधिवक्ताओं द्वारा करीब 20 दिन से तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार जारी था। इस बीच तहसीलदार की पहल पर तहसील सभागार में बुधवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार ओपी पांडे के साथ वार्ता के लिए पहुंचा। जहां तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष सरफराज अहमद और मंत्री महेंद्र यादव के साथ अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के रवैए पर नाराजगी जताई। पूरे प्रकरण में अधिवक्ताओं की शिकायत को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद तहसीलदार ने खेद जताया और भविष्य में अधिवक्ताओं के सम्मान को ठेस न पहुंचाने का भरोसा दिया। करीब एक घंटा हुए वार्ता के दौरान आरोप प्रत्यारोप के बाद तहसीलदार के सहनशीलता के कारण सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा और उनके खेद जताते ही अधिवक्ताओं ने फिलहाल जारी न्यायालय बहिष्कार को स्थगित कर दिया। वार्ता में एसोसिएशन अध्यक्ष और मंत्री के साथ राघवेंद्र प्रताप मौर्य, शौकत अली, राशिद कमाल पाशा, राणा प्रताप सिंह, ज्ञान चंद्र प्रजापति, लक्ष्मण पांडे, त्रिभुवन राम, देवेंद्र गुप्ता समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। आपको बता दें कि विगत 17 जनवरी को तहसीलदार न्यायालय में जिरह के दौरान अधिवक्ता और पूर्व अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव के साथ तहसीलदार ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इस आरोप को लेकर लामबंद अधिवक्ता विरोध में लगातार तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार कर रहे थे। जिससे तमाम वादों की सुनवाई ठप थी।