घूस मांगने का आडियो वायरल, बिजली विभाग के संविदाकर्मी कर रहे वसूली
चोरी से बिजली जलवाने के लिए तय किया 25 सौ रुपए
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में विद्युतकर्मी द्वारा घूस मांगने का आडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक विद्युतकर्मी चोरी से बिजली जलाने के लिए खुलेआम घूस मांग रहा है। विभागीय अधिकारी इसके लेकर लीपापोती में लगे है। जबकि आमजन में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। बेल्थरारोड में विद्युत कनेक्शनधारियों पर ही विभागीय अधिकारी अक्सर धौंस जमाते रहे है और अब विभाग के कर्मचारी भी कार्रवाई का भय दिखाकर खुलेआम वसूली करने लगे है। बेल्थरारोड में बिजली विभाग का रवैया पहले से ही लूटखसोट वाली रही है। अब संविदाकर्मी भी इसी राह पर चल दिए है। बुधवार को घूस मांगने का आडियो वायरल हुआ तो विभागीय अधिकारियों के कारनामो की कलई खुलने लगी। जिसके कारण आनन फानन में अधिकारी अब जल्द ही कार्रवाई का दावा कर रहे है।
अधिकारियों के धौंस पर विभागीय वसूली का खेल
20 दिन बाद खत्म हुआ तहसीलदार-अधिवक्ता के बीच चल रहा रार
पूर्वोत्तर रेलवे के कई रुट पर ट्रेनों के रुट में बदलाव और कई निरस्त
आपको बता दें कि बेल्थरारोड में बिजली विभाग का खौफ जबरदस्त बना हुआ है। जिसका फायदा उठाकर विभाग में लाइनमैन का कार्य कर रहे एक संविदाकर्मी ने फोन पर 5 हजार की मांग की, न मिलने पर 25 सौ रुपए में कार्रवाई से बचाने का भरोसा दिया। इसके लिए खूब मोलभाव भी किया। इसका ऑडियो वायरल हुआ तो विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
ऑडियो में अवैध तरीके से बिजली जलवाने की अनुमति के लिए लाइनमैन खुलेआम 25 सौ रुपए की मांग कर रहा है। आपको बता दें कि उच्चाधिकारियों के सुपरविजन के अभाव में कुछ भ्रष्ट अधिकारी से मिलकर विभाग के कर्मचारी ही इन दिनों अवैध बिजली जलने का रास्ता बताकर कार्रवाई का धौंस दे रहे हैं और विडियो बनाकर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई का भय दिखाकर वसूली कर रहे है। जिसके कारण आमजन का खूब शोषण किया जा रहा है। जेई हरिप्रताप प्रजापति ने बताया कि वायरल ऑडियो में लाइनमैन संविदाकर्मी है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई किया जाएगा।