बलिया में तनाव, पत्थरबाजी और अगलगी के बीच लिया सात फेरा
डीजे को लेकर बवाल, दुल्हनपक्ष के घर पत्थरबाजी, जलमासा में लगाई आग, चार जख्मी
बलियाः जनपद बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में देर रात आई बारात के जलमासा में डीजे पर गाना की फरमाइश को लेकर गांव के युवाओं और बारातियों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ। उग्र हुए कुछ युवाओं ने जलमासा में आग लगा दिया। जिसके बाद दुल्हनपक्ष के दरवाजे पर पत्थरबाजी भी हुई। जिससे दुल्हे के चाचा प्रदीप 48 वर्ष, सुनील 42 वर्ष, ब्रजेश 19 वर्ष और मनोज 17 वर्ष गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिससे शादी से पहले ही दोनों पक्ष में जबरदस्त तनाव व्याप्त हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुंची। जिसके बाद बवाली भाग निकले। जबकि कुछ लोगों के सार्थक पहल के बाद तनाव के बीच किसी तरह सात फेरे कराएं गए और शादी के रस्म पूरे किए गए। मामले में पुलिस ने दो लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि बहादुरपुर कारी गांव में राजेश कुमार के घर जिगनी जिगनहरा गांव निवासी कौशल कुमार की बारात आई थी। यहां जलमासा में मनपसंद गाना पर डांस को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुआ।