big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

विकास की गूंज: एक हफ्ते में तीसरी सीसी सड़क बनी हकीकत

कार्यकाल के आखिरी दिन तक ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने का किया बड़ा दावा 

R News Manch

ससना बहादुरपुर में विकास की गूंज: एक हफ्ते में तीसरी सीसी सड़क बनी हकीकत

कार्यकाल के आखिरी दिन तक ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने का किया बड़ा दावा

बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक का ससना बहादुरपुर गांव इस समय विकास कार्यों की रफ्तार से जगमगा रहा है। गांव के लोग वर्षों बाद बदलाव की असली तस्वीर देख रहे हैं। मंगलवार की शाम गांववासियों को एक और सौगात मिली, यहां महज़ एक हफ्ते में तीसरी सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ।

गांव के मौर्य बहुल इलाके में पतरु मौर्य के घर से लेकर धार्मिक स्थल दुखहरण बाबा स्थल के पीछे तक करीब 180 मीटर लंबी पक्की सड़क बनकर तैयार हो गई है। इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंचते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।

प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव उर्फ बाउल ने बताया कि 

“यह सड़क तो महज़ एक उदाहरण है, असली तस्वीर इससे कहीं ज्यादा बड़ी है। 

हमारे कार्यकाल में गांव को भव्य प्रवेश द्वार, छठ घाट पोखरा जैसी सौगातें मिल चुकी हैं। दर्जनों और योजनाएं जल्द धरातल पर उतरेंगी। कार्यकाल का आखिरी दिन भी गांव की तरक्की के नाम होगा।”

 

गांव के लोग भी तेज़ी से हो रहे कार्यों को देखकर उत्साहित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि “वर्षों की उपेक्षा के बाद अब ससना बहादुरपुर सचमुच विकास की नई मिसाल पेश कर रहा है।”


R News Manch

Related Articles