big breakingक्राइमबलिया
पंचायत भवन पर चलता रहा सीसी टीवी, कम्पयूटर और इंवर्टर उठा ले गए चोर
सीसी टीवी कैमरे का डीवीआर ले गए चोर, गांव का कार्य हुआ ठप
Read Time:1 Minute, 4 Second
बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के सैदपुरा गांव के पंचायत भवन से चोरों ने सीसी टीवी कैमरे के सामने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। पंचायत भवन के दरवाजे का ताला तोड़ चोर वहां रखे कंप्यूटर सेट, मॉनिटर, प्रिंटर और इन्वर्टर बैटरी समेत हजारों का सामान उठा ले गए। जाते समय चोर पंचायत भवन में लगे सीसी टीवी कैमरे की डीवीआर भी निकल लिया और चंपत हो गए। जिसके बाद से ही गांव का विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। सूचना मिलते ही भीमपुरा पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। रोजगार सेवक उपेंद्र कुमार भारती की सूचना पर सचिव चंद्रेश्वर कुमार ने मामले की लिखित तहरीर भीमपुरा पुलिस को दे दिया है।