जो अपनी सरकार में उपचुनाव हार गए, वे अब देश में कोई चुनाव नहीं जीत सकते
घोसी उपचुनाव की हार से बौखला गई है भाजपा, भारत में उन्हें दिखने लगा पाकिस्तान
फजील अहमद ने कहाः जो अपनी सरकार में उपचुनाव हार गए, वे अब देश में कोई चुनाव नहीं जीत सकते
घोसी उपचुनाव की हार से बौखला गई है भाजपा, भारत में उन्हें दिखने लगा पाकिस्तान
बलियाः जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय महासचिव फजील अहमद ने घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद के उस बयान की घोर निंदा की, जिसमें संजय निषाद ने पत्रकार से वार्ता के दौरान उपचुनाव के शुरुआती रुझान को लेकर कहा है कि अभी पाकिस्तान का बक्सा खुला है, हमारा बक्सा अभी बाकी है।
फजील अहमद ने कहा कि यह बयान नहीं, भाजपा और उनके समर्थक दलों की सोच है। हार को वे पचा नहीं पा रहे है और हार की बौखलाहट में इन्हें भारत में भी पाकिस्तान दिख रहा है। उन्होंने भाजपा को ऐसे बयान का खंडन करना चाहिए और अपने मंत्री पर कार्रवाई करना चाहिए। अन्यथा यह बयान भाजपा का ही माना जायेगा। भारत में हर नागरिक को दल और पार्टी चुनने का संवैधानिक अधिकार है। जबकि सत्ताधारी दल के मंत्री ऐसी भाषा बोल रहे है मानो उन्हें भारत के संविधान में कोई आस्था ही नहीं है और उन्हें बाबा साहब के प्रति कोई संवेदना ही नहीं है। भाजपा के ऐसे हिंदू तुष्टीकरण के राजनीतिक सोच से भारत पूरी तरह से मानसिक रुप से विखंडित हो जायेगा। किसी भी सरकार के मंत्री की ऐसी भाषा, भारतीय संविधान और देश की मर्यादा के विपरित है। मंत्री संजय निषाद को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि भारत में उन्हें पाकिस्तान कहां दिखा। भाजपा की ऐसी ही मानसिकता से पूरे देश में इनकी शाख गिरी है और 2024 में जनता इनको बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है। जो अपने ही सरकार में विधानसभा का उपचुनाव नहीं जीत सके, वे अब देश का कोई भी चुनाव नहीं जीत सकते।