लंपी जैसी बीमारी से तीन मवेशी की मौत
लंपी संक्रमण जांच के लिए विभाग ने भेजे 10 सैंपल

लंपी जैसी बीमारी से तीन मवेशी की मौत
लंपी संक्रमण जांच के लिए विभाग ने भेजे 10 सैंपल
पशुपालकों में कोहराम
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील में लंपी बीमारी के संक्रमण से दर्जनों मवेशी कराह रहे हैं और तीन मवेशी की मौत हो गई है। जिससे पशु पालक चिंतित है और विभागीय बेपरवाह बने हुए है। उभांव थाना क्षेत्र के सहिया हल्दीरामपुर गांव में आज लंपी जैसी संक्रामक बीमारी से रामकरन यादव के गाय की मौत हो गई। इस गांव में महज एक सप्ताह में यह तीसरे मवेशी की मौत है। इसके पूर्व इसी गांव के बहादुर यादव और लाल जी साहनी के भी बछड़े की मौत हो चुकी है। कई गांव में अभी दर्जन भर गोवंशीय मवेशी संक्रमित भी है। सहिया गांव निवासी सुरेश यादव और हरिप्रकाश गोंड, फरीदपुर दुबौली निवासी अधिवक्ता सत्यप्रकाश उपाध्याय के गाय की भी इसी संक्रमण से पीड़ित है और उनकी हालत दयनीय है।
पशु विभाग ने बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव से लंपी संक्रमण के जांच के लिए आज 10 गोवंशीय मवेशी का सैंपल भेज दिया है। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि लंपी के संक्रमण की आशंका के कारण क्षेत्र के कसौंडर से चार, इब्राहिमपट्टी से तीन और सीयर के अलग अलग गांव से तीन समेत कुल 10 गोवंशीय मवेशी का लंपी वायरस की जांच सैंपल लिया गया है। जिसे जिला मुख्यालय भेजा गया है। जनपद के सभी तहसील से मिले मवेशी के लंपी सैंपल को जांच के लिए आईवीआरआई (इंडियन वैटिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट ) बरेली भेजा जायेगा। जहां से करीब दस दिन में रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती हैं। तहसील क्षेत्र में अब करीब 3 हजार गो वंशीय मवेशी को लंपी से बचाव के लिए टीका लगाया जा चुका है। जबकि करीब 5 हजार और मवेशी को टीका लगाया जाना है।