ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार बच्चे को कुचला, हालत गंभीर
सीयर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर, मऊ में चल रहा इलाज
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के भिंडकुंड गांव के गौरी ताल पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने साइकिल सवार हिमांशु 10 वर्ष नामक बच्चे को रौंद दिया। जिससे बालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। आसपास के लोगों की मदद से उसके दादा बेचन राजभर ने घायल हिमांशु को तत्काल उपचार के लिए सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल हिमांशु के नाक, कान और मुंह से लगातार खून बह रहा था। घटना के समय हिमांशु साइकिल से अपने खेत में जा रहा था। उसके पिता जयचंद्र राजभर मजदूरी का कार्य करते है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली का अगला हिस्सा से साइकिल में टक्कर के बाद हिमांशु साइकिल समेत ट्राली के नीचे चला गया और साइकिल समेत हिमांशु को ट्राली का दोनों चक्का रौंदता चला गया। दुर्घटना में उसकी साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
घायल का मऊ में चल रहा इलाज, दादा ने जताया असंतोष
दुर्घटना में घायल बालक को इलाज के लिए मऊ ले जाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है लेकिन दुर्घटना के बाद सीयर सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचे घायल के दादा बेचन राजभर ने सीएचसी अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था पर असंतोष जताया है। कहा कि अस्पताल में बच्चे को लेटाकर वह काफी देर तक एक कमरे से दूसरे कमरे में दौड़ते रहे लेकिन उनके बच्चे को कोई नहीं देख रहा था। एक डाक्टर साहब ने दूर से ही देखकर कागज बन रहा है का हवाला देकर अपने कमरे में चले गए। अस्पताल में सिर्फ एक युवक ही घायल का लगातार काॅटन से खून पोंछ रहा था। करीब आधे घंटे बाद उसे आक्सीजन दिया गया।