big breakingदेवरियाबलिया
भागलपुर पुल पर चार दिन बंद रहेगा वाहनों का आवागमन
17, 18 और 20 एवं 21 अक्टूबर को पुल रहेगी नो इंट्री, पुल की होगी मरम्मत
Read Time:1 Minute, 0 Second
बलियाः देवरिया गोरखपुर को बलिया से जोड़ने वाली सरयू पर बने भागलपुर पुल पर फिर से वाहनों के आवागमन चार दिन तक बंद रहेंगे और पुल के मरम्मत कार्य किए जायेंगे। 17 और 18 अक्टूबर एवं 20 और 21 अक्टूबर को इस पुल पर दोपहिया वाहनों को छोड़कर हर तरह के वाहनों की पूरी तरह से नो इंट्री रहेगी। इसके लिए उ.प्र. राज्य सेतु निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक को देवरिया प्रशासन ने आज अनुमति भी दे दिया है। सेतु निर्माण निगम ने इसकी सूचना बलिया डीएम, एसपी, सीडीओ और सीओ को भी दिया है। ताकि दोनों जनपदों को जोड़ने वाली इस पुल के मरम्मत कार्य के दौरान किसी भी तरह का अवरोध न हो सके।